बारिश में ढहा कच्चा मकान, 4 की मौत
|कानपुर देहात जिले के झींझक में शु्क्रवार तड़के बारिश में एक कच्चा मकान ढह गया। हादसे में दो मासूमों समेत चार की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। हादसा होते ही ग्रामीण राहत कार्यों में जुट गए, लेकिन तब तक चार लोग दम तोड़ चुके थे। घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रशासन ने मृतक आश्रितों को 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, झींझक के बिचौली गांव में कुंवरलाल का कच्चा मकान है। गुरुवार को उसकी बेटी खुशबू रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने आई थी। रात में घर के पांच लोग बाहर छप्पर में सोए तो बाकी खुशबू और उसके बच्चे अंदर सोए। तड़के तीन बजे बारिश रुकने के बाद अचानक तेज आवाज से साथ कुंवरलाल का कच्चा मकान ढह गया। हादसे में खुशबू (22), प्रिया (1), हर्षित (12) और 8 महीने के आर्यन की दबकर मौत हो गई। जबकि बाहर सो रहे कुंवरलाल, किताबश्री, धीरू और पूनम और रूबी घायल हो गए।
मौके पर पहुंची मंगलपुर थाने की पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भेजा। त्रासदी यह है इस परिवार के पास अब घर नहीं बचा है। एसडीएम ने इन्हें सरकारी आवास देने की मंजूरी दी है। कुछ दिन पहले इसी परिवार के रिश्तेदार का घर ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई थी।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार