फेड कप: अपने 1000वें मैच में जीतीं वीनस विलियम्स

ऐशविल (अमेरिका)
अपने करियर का 1000वां मैच खेलने उतरी दिग्गज टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने नीदरलैंड्स की अरांत्जा रूस को हराकर अमेरिका को फेड कप के वर्ल्ड ग्रुप में नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-0 की बढ़त दिलाई। वीनस ने अपने टेनिस करियर के 1000वें मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6-1, 6-4 से शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर लिया।

पहले राउंड के इस मुकाबले में अमेरिका की बढ़त को दोगुना किया कोको वांडेवेघे ने जिन्होंने रिचेल होगेनकैंप को हराया। कोको ने यह मुकाबला 4-6, 7-6, 6-3 से अपने नाम किया। वीनस 22वीं बार फेड कप में खेल रही हैं। उन्होंने 1000 में से 776 मैच जीते हैं जबकि 224 हारे हैं।

वीनस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अच्छा खेल रही हूं। यह कह सकती हूं कि पिछले कुछ मैचों में भाग्य ने साथ नहीं दिया। ऐसी प्लेयर्स के खिलाफ खेलना पड़ा जो बेहतरीन लय में थीं। कई बार ऐसा होता है और वैसे भी यह साल की शुरुआत है। साल 2000 में वीनस ने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब हमवतन लिंडसे डेवनपोर्ट को हराकर विंबलडन में जीता था। वीनस ने 14 साल की उम्र में डब्ल्यूटीए लेवल का अपना पहला मैच 1994 में खेला था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates