‘प्रिंस चार्ल्स की गुप्त चिट्ठियों का खुलासा करें’

लंदन
यूके सुप्रीम कोर्ट ने प्रिंस चार्ल्स के लिखे 27 अति गंभीर चिट्ठियों का खुलासा करने का आदेश दिया है। चार्ल्स ने ये खत सरकार के तमाम विभागों को खुद अपने हाथ से लिखे थे और इसे उनके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष गार्जियन अखबार को 10 साल लंबी चली लड़ाई में अंतत: जीत मिली। इस फैसले के बाद चार्ल्स के लिए सिंहासन का उत्तराधिकारी बन पाना कठिन हो जाएगा क्योंकि इससे उनकी राजनीतिक निष्पक्षता के सिद्धांत का हनन होगा।

सरकार सुप्रीम कोर्ट के पास इस बात के फैसले के लिए पहुंची थी कि अटॉर्नी जनरल कार्यालय ने 2012 में चार्ल्स की चिट्ठियों के खुलासे पर रोक लगा कर कानूनी रूप से ठीक किया या गलत।

गार्जियन अखबार 2004 से 2005 के बीच चार्ल्स की तरफ से सरकार को लिखी चिट्ठियों का खुलासा कराना चाहता था। चार्ल्स के कार्यालय, क्लॉरेंस हाउस, की तरफ से कहा गया है कि निजता के सिद्धांत का पालन न किए जाने से झटका लगा है। इन चिट्ठियों को ‘ब्लैक स्पाइडर मेमोज’ के नाम से भी जाना जाता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times