पेरिस ओलिंपिक का यादगार फेयरवेल:मनु-श्रीजेश ने थामा तिरंगा; गोल्डन वॉयजर ने दिखाई ओलिंपिक की खोज, एंजेले-गैब्रिएला ने परफॉर्म किया
|पेरिस ओलिंपिक गेम्स 2024 समाप्त हो चुके हैं। रविवार रात क्लोजिंग सेरेमनी में गेम्स के समापन का ऐलान किया। इस दौरान कल्चरल एक्टीविटी के बीच ओलिंपिक फ्लैग LA मेयर को सौंपा गया। 3 घंटे चली सेरेमनी की शुरुआत एक फ्रेंच गीत से हुई। स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में परेड ऑफ नेशंस के बाद बेल्जियम की पॉप सिंगर एंजेले वान वीक ने परफॉर्म किया। फिर ऑस्ट्रेलिया के गोल्डन वॉयजर बैंड ने ओलिंपिक की खोज दिखाई। इसे थॉमस जॉली ने डायरेक्ट किया। गोल्डन वॉयजर के बाद फ्रांस के बैंड फिनिक्स की परफॉर्मेंस में एंजेले, कमिस्की और रैपर वनाडा ने परफॉर्म किया। यहां ओलिंपिक फ्लैग हैंडओवर किया गया। इसके बाद 5 ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन ने USA का नेशनल एंथम गाया। यहां टॉम क्रूज और रैपर स्नूप डॉग ने प्रस्तुति दी। स्पोर्ट्स इवेंट में अमेरिका 40 गोल्ड सहित 126 मेडल जीत कर टैली के टॉप पर रहा। भारत एक सिल्वर सहित 6 मेडल के साथ 71वें नंबर पर रहा। शूटर मनु भाकर और हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने तिरंगा थामा। मनु ने दो ब्रॉन्ज जीते, जबकि श्रीजेश स्पेन को 2-1 से हराने वाली ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। झलकियां… परेड ऑफ नेशंस के चुनिंदा फोटो…