पाकिस्तान ने मारे गए दोनों चीनी धार्मिक उपदेशकों की पहचान हुई

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में पिछले माह जिन दो चीनी नागरिकों की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी, उनकी पहचान धार्मिक उपदेशक के रूप में की गई है और ये दोनों वीजा मानकों का उल्लंघन करके यहां आए थे। पहले कहा जा रहा था कि वे पेशे से शिक्षक हैं, लेकिन अब उनकी पहचान धार्मिक उपदेशक के रूप में की गई है। उर्दू सीखने का दिखावा कर रहे थे…     पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने इनकी पहचान ली जिंग यांग (24)और मेंग ली सी (26) के रूप में की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये दोनों एक कोरियाई नागरिक से उर्दू सीखने का दिखावा कर रहे थे जबकि वास्तव में वे धार्मिक उपदेशक थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वे किस तरह की उपदेश संबंधी गतिविधियों में लिप्त थे। इन दोनों का ब्लूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा से 24 मई को अपहरण कर लिया गया था और यह कहा जा रहा है कि इनकी हत्या इस्लामिक स्टेट ने की थी।

bhaskar