पनामा पेपर्स लीक: ब्रिटिश पीएम कैमरन ने पब्लिश किए अपने टैक्स रिकॉर्ड

लंदन. पनामा पेपर्स लीक मामले में पिता का नाम सामने आने के बाद ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन पर काफी दबाव है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन पर इस्तीफे का दबाव भी है। ऐसे में उन्होंने शनिवार को  अपने टैक्स रिकॉर्ड पब्लिक कर दिए। क्या कहा कैमरन ने…     – कैमरन ने कहा था कि वे अपने परिवार के टैक्स संबंधी मामले को बेहतर तरीके से हल कर सकते थे।  – उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। वह इसे सबक के रूप में देखते हैं। – इसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने आज अपनी गोपनीय फाइनेंशियल संबंधी जानकारियां जारी कर दी। – डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, कैमरन ने 2014-15 फाइनेंशियल ईयर में 200307 पाउंड की आय पर 75898 पाउंड का कर अदा किया।     बयान पर घिरे पीएम   – कैमरन ने पनामा पेपर्स में अपने पिता का नाम सामने आने पर चार अलग-अलग बयान दिए थे। – उसके बाद बीते गुरुवार को उन्होंने कहा था कि एक बार उनके पिता के फॉरेन ट्रस्ट में उनकी साझेदारी थी। उन्हें इससे लाभ मिला था। – ये बयान सामने आने के बाद कैमरन से इस्तीफे की मांग की जाने लगी है।

bhaskar