इराक की बदनाम जेल, कैदियों को नंगा कर कुत्तों के सामने डाल देते थे अमेरिकी

इंटरनेशनल डेस्क। यूएस की सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) पर ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन के नए आरोप लगे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआईए ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी अबु जुबैद को एक महीने तक 83 बार वाटर बोर्डिंग टॉर्चर किया था। हालांकि, इसके बाद भी सीआईए उसपर किसी भी आरोप को साबित करने में नाकाम रही। उसे 9/11 घटना का साजिश और कई आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 2002 में अरेस्ट किया गया था। इस यूएस एजेंसी द्वारा ह्यूमन राइट्स वॉयलेशन के कई मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक है अबु गरीब प्रिजन टॉर्चर। इराक की इस बदनाम जेल में सीआईए और यूएस आर्मी ने कैदियों पर बेइंतहा जुल्म किए। नंगा करके डाल देते थे कुत्तों के सामने…   – 2003 में शुरू हुई इराक वार के दौरान यूएस आर्मी और सीआईए के ऑफिसर्स ने इराक की अबु गरीब जेल में कैदियों को काफी टॉर्चर किया।  – 2003 में एमनेस्टी इंटरनेएशन और एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था।  – सीआईए ने कैदियों का फिजिकल, सेक्शुअल और मेंटल टॉर्चर किया।  – 2006 से पहले यूएस कॉएलेशन आर्मी और इराकी गवर्नमेंट अबु गरीब जेल…

bhaskar