नोटबंदी के खिलाफ देशभर में रैलियां करेंगे केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम के खिलाफ अगले चार हफ्ते में देश भर में छह रैलियां करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के खिलाफ AAP सभी जिला मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन करेगी।

AAP नेता आशीष खेतान ने मीडिया से कहा, ‘हम 8 लाख करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले के खिलाफ 28 नवंबर को देश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।’ उन्होंने कहा कि केजरीवाल मेरठ, वाराणसी और लखनऊ में क्रमश: एक, सात और 18 दिसंबर को रैली करेंगे।

केजरीवाल भोपाल, रांची और जयपुर में क्रमश: 20, 22 और 23 दिसंबर को रैली करेंगे। खेतान ने कहा, ‘हमलोग नोटबंदी के बारे में रैली के जरिए लोगों से सात सवाल करेंगे। AAP ने केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर को की गई नोटबंदी की घोषणा का कड़ा विरोध किया है और इसे वापस लेने की मांग की है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi