नेपाल: नया संविधान लागू, एलान से पहले पुलिस फायरिंग में एक की मौत

काठमांडू. नेपाल में नया संविधान लागू कर दिया गया है।  देश के कई हिस्सों में नए संविधान को लेकर जारी विरोध के मद्देनजर कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। राजधानी काठमांडू में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, सदर्न नेपाल के बीरगंज शहर में पुलिस फायरिंग में एक शख्स के मारे जाने की खबर है।   बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के दक्षिणी इलाके में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने फायरिंग की है। बता दें कि नेपाल का नया संविधान बुधवार को ही पास हो गया था। रविवार को संसद भवन परिसर में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नए संविधान के लागू होने का एलान किया। नए संविधान के तहत हिंदू बहुल नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष देश कहलाएगा।   कौन कर रहा विरोध? बीते दिनों संविधान सभा द्वारा नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग को ठुकराने के बाद कई हिंदू संगठन नए संविधान का विरोध कर रहे हैं। वहीं, अल्पसंख्यक जातीय समूहों को नए संविधान से भेदभाव पैदा होने का डर सता रहा है। दक्षिणी इलाके में रहने वाले थारू और मधेसी जातीय समूह द्वारा…

bhaskar