PHOTOS: ये हैं पाकिस्तान के पहाड़ों से गुजरने वाली मोस्ट डेंजरस सड़कें

इंटरनेशनल डेस्क. कई लोगों को ड्राइविंग पसंदीदा शौक होता है, लेकिन कई बार सड़कें इतनी खतरनाक होती हैं कि ड्राइविंग में जान जाने का डर भी लगा रहता है। दुनियाभर में ऐसी कई खतरनाक सड़कें हैं, जहां पर गाड़ी चलाने का मतलब मौत के मुंह में जाने के बराबर है। बावजूद इन पर आवाजाही होती रहती है। इसी क्रम में आज हम आपको पड़ोसी देश पाकिस्तान की खतरनाक सड़कों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर गुजरते समय जरा सी चूक भी भारी पड़ जाती है। इस सड़क को कहा जाता है ‘रोड ऑफ डेथ’…   फेयरी मेडोज रोड करीब 16.2 किमी लंबी सड़क गिलगिट-बाल्टिस्तान प्रांत के नंगा पर्वत पर बनी है। पहाड़ से अक्सर चट्टानों और पत्थर के टुकड़े गिरते रहने के कारण इस पर पक्की सड़क नहीं बन सकी। इस सड़क से सिर्फ बाइक्स और जीप-कार ही गुजरती हैं, जिसे एक्सपर्ट ड्राइवर चलाते हैं। बारिश के दौरान यह सड़क बंद कर दी जाती है। पाकिस्तान में इसे ‘रोड ऑफ डेथ’ कहा जाता है। दुनिया भर से यहां माउंटेनियर फोटोग्राफी के लिए पहुंचते हैं, लेकिन ड्राइविंग की परमिशन यहां के सर्टिफाइड ड्राइवर्स के लिए ही है।     आगे की…

bhaskar