दो भाइयों की इंटरेस्टिंग स्टोरी, 20 साल बाद ऐसे Facebook के जरिए मिले

नई दिल्ली/मुंबई. 20 साल पहले बिछड़े महाराष्ट्र के दो भाइयों के मिलने की स्टोरी किसी बॉलीवुड मूवी से कम नहीं है। वर्धा जिले के विजय नित्नावरे का छोटा भाई हंसराज हाईस्कूल एग्जाम में फेल होने पर 1996 में घर छोड़कर चला गया था। भाई को खोजने के लिए उसने दिनरात एक कर दिए, लेकिन सालों तक उसका कोई सुराग नहीं लगा। एक बार उसे हंसराज की चिट्ठी भी मिली, लेकिन उसमें पिन कोड ठीक से प्रिंट नहीं था, तो कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया। आखिर में विजय ने अपने भाई को खोजने के लिए फेसबुक और ट्विटर का सहारा लिया। मदद के लिए उसने तीन महीने पहले फेसबुक से कॉन्टैक्ट किया। फेसबुक ने की भाइयों को मिलाने में मदद…     – विजय नित्नावरे प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो, दिल्ली की लाइब्रेरी में नौकरी करते हैं।  – उन्होंने छोटे भाई को खोजने के लिए फेसबुक पर कई पोस्ट डाले। खुद भी हंसराज नाम से यूजर्स को सर्च करता और उनसे बात करता था। – एक दिन फेसबुक पर पुणे में रहने वाले हंसराज नाम के शख्स से बात हुई। लेकिन उसने विजय को अपना भाई मानने से इनकार कर दिया।  – इसके बावजूद विजय ने अपनी तलाश जारी रखी। उसने…

bhaskar