दूरसंचार मंत्रालय ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने की योजना की शुरूआत

नयी दिल्ली, 24 मई :: दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने भारतीय जनसंघ के नेता और चिंतक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर आज कौशल विकास योजना शुरू की। इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को मोबाइल टावर के रखरखाव, आप्टिकल फाइबर को ठीक करने और अन्य संचार प्रौद्योगिकी में खामियों को दुरूस्त करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सिन्हा ने योजना की शुरूआत करते हुए कहा, हम 10 ग्रामीण स्थानों पर कौशल विकास कार्यक्रम शुरू करने जा रहे हैं और पायलट आधार पर पहले चरण में 10,000 लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। आने वाले दिनों में इसे देश भर में लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारत नेट के जरिये ब्राडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ने से दिसंबर 2018 तक 60 करोड़ लोगांे को लाभ होगा।

सिन्हा ने कहा, फिलहाल हम देखते हैं कि ग्रामीण युवा मोबाइल सिम बेच रहे हैं, मोबाइल फोन मरम्मत कर रहे हैं…मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों में कंपनियों को मोबाइल टावर के रखरखाव, आप्टिकल फाइबर में छोटी गड़बड़ी को ठीक करने के लिये कुशल कार्यबल की जरूरत होगी। करीब 7 करोड़ रपये 10,000 लोगों को प्रशिक्षण देने में खर्च किये जाएंगे।

योजना शुरू में उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडि़शा, पंजाब और हरियाणा में लागू की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business