दिल्ली सरकार स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के लिए वेबसाइट शुरू करेगी
| नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित वेबसाइट शुरू कर आभासी दीर्घा तैयार करने का फैसला किया है, ताकि युवाओं को उनके बलिदान से अवगत कराया जाए और उनमें देशभक्ति की भावना को जगाया जाए।
दिल्ली सरकार ने शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित वेबसाइट शुरू कर आभासी दीर्घा तैयार करने का फैसला किया है, ताकि युवाओं को उनके बलिदान से अवगत कराया जाए और उनमें देशभक्ति की भावना को जगाया जाए।
दिल्ली के श्रम एवं सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि भगत सिंह की 110 वीं जयंती के अवसर पर 27 सितंबर को एक समारोह में वेबसाइट शुरू की जाएगी। इस दौरान तालकटोरा स्टेडियम में शहीद उत्सव पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।