दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने MCD में जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को बधाई देते हुए साथ मिलकर काम करने का भरोसा दिया है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के अधिकतर बड़े नेताओं ने हार के लिए ईवीएम को दोषी ठहराया। केजरीवाल भी हाल ही में कह चुके हैं कि यदि उनकी पार्टी ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से हारती है तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।

पढ़ें: MCD में जीत के बाद BJP नेताओं की केजरीवाल पर चुटकी

दिल्ली में दूसरे नंबर पर रही आम आदमी पार्टी के मुखिया ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं तीनों एमसीडी में जीत के लिए बीजेपी को बधाई देता हूं। मेरी सरकार दिल्ली की बेहतरी के लिए एमसीडी के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।’ एमसीडी चुनाव में नतीजों की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की यह पहली प्रतिक्रिया है।

पढ़ें: केजरी का EVM को दोष, ट्विटर हुआ लोटपोट

इससे पहले सुबह रुझानों में हार देखने के बाद मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के कुछ नेताओं ने अरविंद केजरीवाल के साथ उनके आवास पर मुलाकात की थी। इसके बाद मीडिया के सामने आए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की जीत ईवीएम में गड़बड़ी की वजह से हुई है। मंत्री गोपाल राय ने भी इसे ईवीएम की लहर बताया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi