डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा- अबॉर्शन कराने वाली महिलाओं को सजा मिलनी चाहिए

विस्कॉन्सिन (अमेरिका). रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रेसिडेंट कैंडिडेट की दौड़ में आगे चल रहे डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अबॉर्शन कराने वाली महिलाओं को कुछ सजा जरूर मिलनी चाहिए। विस्कॉन्सिन में एमएसएनबीसी के टाउन हाल में ट्रम्प ने ये बात कही। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि सजा किस तरह की और कितनी होनी चाहिए। अगले हफ्ते यहीं है मुकाबला…   – विस्कॉन्सिन में अगले हफ्ते प्राइमरी इलेक्शन होने हैं। यहां ट्रम्प का पलड़ा भारी माना जा रहा है।  – प्रोग्राम के होस्ट क्रिस मैथ्यूज ने ट्रम्प से पूछा कि क्या अबॉर्शन को अमेरिका में बैन किए जाने की जरूरत है। इस पर ट्रम्प ने कहा, “इसके लिए कुछ सजा जरूर होनी चाहिए।” – अमेरिका में अबॉर्शन को सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी बताया था। लेकिन इसके बाद देश में इस मुद्दे पर बहस और तेज हो गई।    सजा के तरीके पर चुप   – मैथ्यूज ने ट्रम्प से पूछा कि सजा का तरीका क्या होना चाहिए? इस पर ट्रम्प ने कहा कि सजा होनी चाहिए लेकिन इसके नेचर पर मैं कुछ नहीं कह सकता।  – ट्रम्प ने माना कि कुछ महिलाएं गैर कानूनी तरीके से अबॉर्शन करा…

bhaskar