डब्ल्यूएचओ गुडविल ऐंबैसडर बने मिल्खा सिंह

नई दिल्ली
महान ऐथलीट मिल्खा सिंह को शुक्रवार को विश्व स्वास्थय संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए शारीरिक गतिविधियों संबंधित गुडविल ऐंबैसडर नियुक्त किया है। डब्लूयएचओ की दक्षिण-एशिया क्षेत्र की निदेशक पूनम खेत्रापल ने कहा, ‘स्वास्थय के लिए शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना बेहद अहम है। उम्मीद है कि मिल्खा सिंह जैसे चैंपियन के आने से इस क्षेत्र में शरीरिक गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले लोगों में इजाफा होगा।’

उन्होंने कहा, ‘उम्र, लिंग, शारीरिक क्षमता, सामाजिक-आर्थिक आधार चाहे जो भी हो, शारीरिक रूप से स्वास्थय रहना जरूरी है।’ उन्होंने कहा कि एक अनुमान के मुताबिक, हर साल दक्षिण पूर्व एशिया में गैर संक्रामक बीमारियों से करीब 85 लाख मौतें होती हैं और ये सभी जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को लेकर हैं। नियमित व्यायाम से हृदय रोग, हृदयाघात, मधुमेह और कैंसर जैसी गैर संक्रामक बीमारियों का खतरा कम हो सकता है।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News