ट्विटर ने जैक डोर्सी को बनाया स्थायी सीईओ

सेन फ्रांसिस्को

ट्विटर ने जैक डोर्सी को अपना स्थायी सीईओ नियुक्त किया है। कंपनी को उम्मीद है कि वह शॉर्ट मेसेजिंग सर्विस के फॉलोअर्स को संख्या को बढ़ा पाएंगे और एक दशक के घाटे को समाप्त करने में मदद करेंगे। कंपनी ने तीन महीने से सीईओ की तलाश सोमवार खत्म करते हुए जैक को स्थायी मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाने का ऐलान किया।

जैक डोर्सी कंपनी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। नौ साल पहले इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआह ग्लास के साथ मिलकर जैक ने कंपनी को आगे बढ़ाने का काम किया था। बीते पांच महीनों में कंपनी के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। यहां तक कि कंपनी के शेयरों की कीमत आधी हो गई है। 38 वर्षीय डोर्सी हालांकि कंपनी के सीईओ की भूमिका को निभाने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर चुके हैं।

जुलाई के महीने में कंपनी ने उन्हे अंतरिम सीईओ की जिम्मेदारी दी थी। जैक को कंपनी ने यह जिम्मेदारी पूर्व स्टैंड अप कमिडियन और बुजुर्ग आंत्रप्रिन्योर डिक कोस्टोलो के इस्तीफे के बाद दी थी। माना जा रहा है कंपनी अपने रिवेन्यू अधिकारी ऐडम बेन और अन्य लोगों को भी हटाने पर विचार कर सकती है।

Read in English: Twitter names Jack Dorsey permanent CEO

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times