स्पाइसजेट के बाद अब इंडिगो सस्ते में कराएगा हवाई सफर

नई दिल्ली। हवाई कंपनियों में सस्ती टिकटें ऑफर करने की होड़ मची हुई है। स्पाइसजेट के बाद अब किफायती एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सभी करों सहित 1499 रूपये में टिकट की पेशकश की है, जो स्पाइसजेट के 1599 रूपये के ऑफर के मुकाबले 100 रूपये सस्ता है। इंडिगो का यह ऑफर यात्रा से 90 दिन पहले की गई बुकिंग के लिए उपलब्ध है। इससे पहले, स्पाइसजेट ने बुधवार को किराये पर छूट की एक योजना पेश की थी, जिसके तहत कंपनी की सभी उड़ानों के लिए एक ओर का न्यूनतम किराया 1,599 रूपये होगा।कंपनी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कनेश्वरन अविलि ने कहा, 2015 के प्रथम ऑफर के बेहतर परिणाम से हम उत्साहित हैं और इससे पता चलता है कि स्पाइसजेट पर भरोसा कायम है। इस भरोसे की खुशी में हमने `वैलेंटाइन डे ऑफर` पेश करने का फैसला किया है। स्पाइसजेट ने कहा कि उसने इससे पहले बेहतर समय सारणी, महानगरों के बीच बेहतर संपर्क, एक ही दिन में वापसी के बेहतर विकल्प और छोटे शहरों के बीच बेहतर संपर्क की घोषणाएं की हैं।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest