जानें- क्‍या होता है किसी न्‍यूक्लियर प्‍लांट का हर्ट, जिसकी सुरक्षा के लिए अपनाए जाते हैं कई तय नियम

यूक्रेन के न्‍यूक्लियर प्‍लांट पर हुए रूस के हमले से पूरी दुनिया की चिंता बढ़ गई है। हालांकि परमाणु संयंत्र पूरी तरह से सुरक्षित है और यहां का रेडिएशन लेवल भी नहीं बढ़ा है। किसी भी न्‍यूक्लियर प्‍लांट को बनाने में कई बातों का ध्‍यान रखा जाता है।

Jagran Hindi News – news:national