जाधव को फांसी देगा PAK: 6 मिनट के कबूलनामे में थे 105 कट, टॉर्चर का शक

नई दिल्ली.    इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की आर्मी कोर्ट ने जासूसी के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। पिछले साल जाधव के कथित कबूलनामे का एक वीडियो भी पाकिस्तान ने जारी किया था। भारत ने इसे खारिज कर दिया था। DainikBhaskar.com ने भी जब इस 6 मिनट (358 सेकंड) के वीडियो की पड़ताल की तो उसमें 105 कट नजर आए। (आगे की स्लाइड में देखें वीडियो) कबूलनामे को देखकर ऐसा लग रहा था कि जाधव टेलीप्रॉम्प्टर पर बयान पढ़ रहे हों। पाक मामलों के एक्सपर्ट कमर आगा ने DainikBhaskar.com को बताया, ''इंडियन एम्बेसी के अफसरों को कुलभूषण से नहीं मिलने दिया गया। शक है कि उसे टाॅर्चर करके या फिर ड्रग्स देकर कुछ भी कहलवाया गया और वीडियो बना लिया गया।'' एक और एक्सपर्ट कर्नल यूएस राठौर कहते हैं कि पाक मिलिट्री कोर्ट में इतना टॉर्चर किया जाता है कि वहां 90% लोग अपने गुनाह कबूल कर लेते हैं।  क्यों उठाए गए थे सवाल…   – जाधव का वीडियो प्रोफेशनल इंटेरोगेशन जैसा नहीं था। ऐसा लगता था कि इसे अलग-अलग एंगल से कैमरे और लाइटिंग अरेंजमेंट कर प्लानिंग के तहत शूट किया गया। – वीडियो किसी…

bhaskar