चीन में इंसानों का साथ जानवरों सा सलूक, इन 9 तरीकों से करते थे टॉर्चर

इंटरनेशनल डेस्क. चीन ने मौत की सजा देने के आंकड़ों ने इस साल सबको पीछे छोड़ दिया है। एमेनेस्टी इंटरनेशनल में मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 में अकेले चीन में 1,032 लोगों को मौत की सजा दी गई। हालांकि, सजा देने के मामले में चीन का इतिहास बहुत क्रूर रहा है। 19वीं सदी हो चाहे 21वीं सदी का आधुनिक दौर हो, सजा देने के तरीके वैसे से दर्दनाक हैं। यहां हम सजा के उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हाल के कुछ सालों तक इस्तेमाल करने की खबरें आती रही हैं। आगे की स्लाइड्स में जानें टॉर्चर और सजा के इन 9 तरीकों के बारे में….

bhaskar