चीनी टूरिस्ट को ऐसे लुभाएगा भारत

पेइचिंग
भारत सरकार ने देश की यात्रा पर आने वाले चीनी सहित तमाम विदेशी यात्रियों के लिए 12 भाषाओं में सहायता उपलब्ध कराने की सुविधा स्थापित की है। यह बात शनिवार को पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने कही।

शर्मा ने चीन के कुन्मिंग शहर की भी यात्रा की जहां उन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया और सत्ताधारी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता ली जिहेंग के साथ मुलाकात की। साथ ही उनसे दोनों देशों की जनता के बीच संबंध बढ़ाने की पहलों पर चर्चा की।

शर्मा के साथ गए ग्वांग्जू में भारतीय महावाणिज्यदूत शैलेश थंगल ने कहा कि मंत्री ने चीन के नेता को बताया कि चीनी भाशा में सहायता सुविधा के बलाव उनका मंत्रालय कई टूर ऑपरेटरों को मैंडरिन में प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है ताकि चीनी यात्रियों की मदद की जा सके।

भारत ने ई-वीजा सुविधा भी प्रदान की है, जिसके तहत चीन के यात्रियों को कम समय में वीजा मिल सकेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business