घाटे से उबरा भारत पेट्रोलियम, 551 करोड़ का मुनाफा

मुंबई। सरकार की ओर से पिछले साल 18 अक्टूबर को डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्त किए जाने के बाद पेट्रोलियम तथा गैस विपणन क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसं बर में समाप्त तीसरी तिमाही में 551.16 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1088.94 करोड़ रूपए का शुद्ध नुकसान उठाना पड़ा था। पिछले साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 464.20 करोड़ रूपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि हालांकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिरने से इस दौरान उसकी आमदनी 65018.42 करोड़ रूपए की तुलना में 10.39 प्रतिशत गिरकर 58265 करोड़ रूपए रह गई है। आलोच्य तिमाही में कंपनी की बिक्री मामूली बढ़त के साथ 25.15 एमएमटी से बढ़कर 25.76 एमएमटी पर पहुंच गई।

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest