गाजियाबाद: मदरसे में ही हुआ था बच्ची से रेप
|साहिबाबाद के अर्थला क्षेत्र स्थित मदरसे में 10 साल की बच्ची के साथ नाबालिग आरोपित ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था। मदरसे में बच्ची के आने का पता यहां के मौलवी गुलाम शाहिद (35) को वारदात की रात ही लग गया था, लेकिन मौलवी ने इस बात को छिपाए रखा। यह खुलासा दिल्ली की क्राइम ब्रांच की मौलवी से की गई पूछताछ के दौरान हुआ है। इतना ही नहीं, मदरसे में रह रहे अन्य 6 बच्चों को भी इस बारे में जानकारी हो गई थी, लेकिन आरोपित ने उन बच्चों को पीटकर चुप करा दिया।
बच्ची को 20 घंटे तक भूखा-प्यासा रखा
क्राइम ब्रांच के अनुसार, मौलवी ने बताया है कि बच्ची को करीब 20 घंटे तक मदरसे में रखा गया था और खाने के लिए केवल एक पैकेट बिस्किट और पानी दिया था। पुलिस को आरोपित के नाबालिग होने की बात पर भी शक है, इसलिए अब उसकी जांच कर उम्र का पता लगाया जाएगा, ताकि आरोपित नाबालिग होने का कोई फायदा न उठा सके।
जांच के दौरान पता चला कि आरोपित बच्ची को 21 अप्रैल की दोपहर को बहला-फुसलाकर टेंपो से मदरसे तक लाया था। यहां बच्ची को मदरसे की दूसरी मंजिल पर लकड़ियों और बल्लियों के पीछे छिपा दिया और शोर मचाने पर मारपीट की धमकी दी। पता चला है कि इस बात का मौलवी गुलाम शाहिद को रात 8 बजे पता लग गया था, लेकिन मौलवी ने आरोपी से बच्ची को घर छोड़कर आने को नहीं कहा और न ही किसी को इस बारे में जानकारी दी।
बताया जाता है कि बच्ची को मदरसे से अगले दिन 22 अप्रैल की रात 10 बजे छुड़ाया गया। उस समय बच्ची की तबीयत खराब थी। क्राइम ब्रांच ने मौलवी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इसमें यह पता लगाना चाहती है कि क्या मदरसे में इससे पहले भी बच्ची को लाकर गलत काम तो नहीं किया गया। क्राइम ब्रांच के अनुसार मौलवी का ही मदरसा है और मौलवी ही यहां टीचर है। उसकी जानकारी में ही यह गलत काम हुआ। जांच में अभी तब मौलवी द्वारा भी बच्ची के साथ गलत काम करने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन इस बारे में जांच जारी है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर