स्टेच्यू ऑफ यूनिटी: किसानों से इकट्ठा हुए लोहे में से पटेल की मूर्ति में 60% ही लगेगा

फाइल फोटो: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का मॉडल।    नई दिल्ली. लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण के लिए देशभर के सात लाख किसानों से 1.65 लाख किट में इकट्ठा हुआ 5000 टन लोहे का पूरा इस्तेमाल मूर्ति के निर्माण में नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इकट्ठा हुए लोहे में से 60 फीसदी का प्रयोग ही प्रतिमा में होगा। वह भी सिर्फ मूर्ति की नींव में होगा। इस प्रोजेक्ट को देखने वाली नोडल एजेंसी सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के चीफ इंजीनियर (इंचार्ज) आरजी कानूगो का कहना है कि समूचे प्रोजेक्ट में किसी न किसी रूप में किसानों से मिले लोहे का प्रयोग किया जाएगा।   एक उच्च स्तरीय कमेटी जमा तमाम लोहे का गुणवत्ता के आधार पर वर्गीकरण कर रही है। इस वर्गीकरण के आधार पर तय होगा कि किस लोहे का प्रयोग कहां हो। पटेल की प्रतिमा में गुणवत्ता के उच्च मानदंड वाली स्टील का ही प्रयोग होगा, ताकि भविष्य में जंग या अन्य तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। उच्च गुणवत्ता वाले लोहे का प्रयोग मूर्ति में और बचे लोहे को स्कल्प्चर, आर्ट गैलरी, ब्रिज सहित…

bhaskar