क्यों बना US के 9/11 हमले को रीक्रिएट करने का प्लान? 10 करोड़ होंगे खर्च

बैंकॉक. कुछ लोग अजीबोगरीब किस्म के होते हैं। ऐसे ही हैं थाईलैंड में रहने वाले 51 साल के पॉल सालो। वे इस वक्त अपने एक प्रोजेक्ट में काफी बिजी हैं। दरअसल सालो 9/11 की घटना को दोबारा से करने (रीक्रिएट) का प्लान बना रहे हैं। इसके लिए उन्हें एक प्लेन और बिल्डिंग खरीदनी है। योजना बिल्डिंग से प्लेन टकराने की है। सालो का मकसद इससे ये पता लगाना है कि 9/11 की घटना के दिन क्या हुआ था? वे ये साबित करना चाहते हैं कि कॉन्सपिरेसी की थ्योरी सही थीं या गलत। प्रोजेक्ट के लिए जुटा रहे 10 करोड़ रुपए…     – सालो बैंकॉक में रहते हैं।  – अपने "9/11 Redux" प्रोजेक्ट के लिए वे 1.5 मिलियन डॉलर (10 करोड़ रुपए) जुटा रहे हैं, ताकि वे बोइंग 757 या 767 की तरह प्लेन और WTC की तरह एक बिल्डिंग ले सकें। – इसके बाद उनका प्लान 500 mph की स्पीड से प्लेन को बिल्डिंग से टकराने का है। – सालो का मानना है लोग उनके प्रोजेक्ट से 9/11 की ऑफिशियल स्टोरी मानने और न मानने वालों को काफी मदद मिलेगी। यू-ट्यूब पर शेयर किया था आइडिया   – सालो ने अपने इस आइडिया इस महीने की शुरुआत में यू-ट्यूब पर शेयर किया था। – वे कहते हैं, 'मैं एक…

bhaskar