कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलत नाम और जानकारी अब कर सकते हैं सही, CoWin पोर्टल पर जाकर करें ये काम
|कोविन (CoWin) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी ने गलती से अपना नाम जन्मतिथि या जेंडर गलत लिख दिया है और वैक्सीन सर्टिफिकेट (Vaccine Certificate) में भी यह गलत दिख रहा है तो अब इसमें सुधार कोविन पोर्टल (cowin.gov.in) पर किया जा सकता है।