केजरीवाल ने बांटे विभाग, अपने पास कुछ भी नहीं रखा

 %e0%a4%95%e0%a5%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%85
नई दिल्लीदिल्ली के रामलीला मैदान में शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी छह मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। खास बात यह है कि केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा है। उन्होंने सारे प्रमुख विभाग डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया और बाकी मंत्रियों के बीच बांटे हैं। केजरीवाल के अपने पास कोई विभाग नहीं रखने पर डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया से कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रालयों के बीच कॉर्डिनेशन का काम करेंगे।

केजरीवाल द्वारा अपने पास कोई विभाग न रखने के दूसरे अर्थ भी निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा कि केजरीवाल सारी जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपकर पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

केजरीवाल ने किसको दिया कौन सा मंत्रालय

मनीष सिसोदियाः डेप्युटी सीएम पद के साथ मनीष सिसोदिया को तीन अहम मंत्रालय वित्त, शिक्षा, शहर विकास भी दिया गया है।

गोपाल रायः परिवहन, विकास और श्रम मंत्रालय

सत्येंद्र जैनः बिजली, स्वास्थ्य, उद्योग, पीडब्ल्यूडी मंत्रालय

जीतेंद्र तोमरः कानून, पर्यटन, गृह मंत्रालय

संदीप कुमारः महिला बाल विकास, एससी-एसटी मंत्रालय

आसिम अहमद खानः खाद्य आपूर्ति, वन पर्यावरण मंत्रालय

Navbharat Times