कुली का बेटा बनेगा डॉक्टर, प्री मेडिकल टेस्ट में 283 वीं रैंक हासिल की

राजस्थान के बाड़मेर जिले के एक उन्नीस साल के लड़के ने अॉल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट पास किया है। वैसे यह कोई हैरत की बात नहीं है , लेकिन इसके पीछे छिपी मेहनत और मज़दूर की कहानी जरूर सराहनीय है। उन्नीस साल के खेमराज को अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 283 वीं रैंक हासिल हुई है।

RSS Feeds | India | NDTVKhabar.com