कांग्रेस MP के बंगले से बाहर निकाला सामान, कटी बिजली-पानी की सप्‍लाई

नई दिल्‍ली
कांग्रेस सांसद और यूपीए सरकार में मंत्री रहे अधीर रंजन चौधरी के कब्जे वाले बंगले में से मंगलवार को उनके फर्नीचर सहित कई सामान बाहर निकाल दिए गए और बंगले की पानी और बिजली की सप्‍लाई रोक दी गई। सरकार की तरफ से अधीर को पिछले काफी वक्‍त से यह बंगला खाली करने को कहा जा रहा था। उधर, सरकार के इस कदम को सांसद ने बदले की कार्रवाई बताया है।

बंगले पर शहरी विकास मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय के एक अधिकारी पहुंचे थे। उनके साथ 10 और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। एक-एक कर चौधरी के सारे सामान को घर से बाहर निकाल दिया गया। हल्‍के ब्‍लू कुशन वाला लकड़ी का सोफा, ग्‍लास लगा सेंटर टेबल, फोटो फ्रेम्‍स, स्‍वामी विवेकानंद की एक तस्‍वीर और 15वीं लोकसभा का एक ग्रुप फोटो। इस पर चौधरी ने कहा, ‘मैं इसमें से हर चीज को आपकी कस्‍टडी में छोड़ रहा हूं। अगर इनमें से कोई भी चीज चोरी या गायब हुई तो आप लोग जिम्‍मेदार होंगे।’

चौधरी ने सरकार के इस कदम को बदले की कार्रवाई बताते हुए कहा, ‘क्‍या उन्‍हें फर्नीचर को बाहर निकालना शुरू कर देना चाहिए था या इंतजार करना चाहिए था? यह सरकार तब से तानाशाही रवैया दिखा रही है जब से मैंने इसके खिलाफ लोकसभा में विरोध किया था। यह बदले की राजनीति है।’

चौधरी को एक वैकल्पिक आवास मुहैया कराया गया है, लेकिन अभी तक वह उसमें शिफ्ट नहीं हुए हैं। उनका आरोप है कि वहां पहले से ही कोई रह रहा है। बंगले से बेदखल करने के प्रयासों पर रोक के लिए चौधरी दिल्ली हाई कोर्ट गए जिसने सुविधाएं रोकने में हस्तक्षेप नहीं किया और बुधवार सुबह मामले की सुनवाई तक यथास्थिति बहाल रखने का आदेश दिया।

संपदा निदेशालय के मुताबिक, सांसद को बतौर मंत्री मिले इस बंगले को खाली करने का समुचित समय दिया गया। लेकिन कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद चौधरी ने इसे खाली नहीं किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi