कश्मीर में हालात सामान्य पर श्रीनगर में फिर सर्च ऑपरेशन, लोगों से ID मांगी

श्रीनगर. यहां शनिवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने लोगों से आईडी मांगी और गाड़ियों की सर्चिंग की। सेना और लोकल पुलिस ने अचानक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। जिन इलाकों में ऑपरेशन हुआ, उसमें लाल चौक भी शामिल है। अचानक चले इस अभियान ने लोगों को चौंका दिया। बता दें कि एक दिन की स्ट्राइक और प्रतिबंध के बाद, अब पूरी घाटी में किसी तरह का रिस्ट्रिक्शन नहीं है और हालात सामान्य हैं। 6 जून को शोपियां एक युवक के मारे जाने पर अलगवावादियों ने स्ट्राइक का एलान किया था। लाल चौक में पैदल चलने वालों, व्यापारियों की सर्चिंग…     – लाल चौक, कोर्ट रोड और आसपास के इलाकों में अचानक सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान व्यापारियों की गाड़ियों की चेकिंग की गई और पैदल चल रहे लोगों से भी उनकी आईडी मांगी गई। इस दौरान किसी को भी अरेस्ट नहीं किया गया।    सिक्युरिटी बढ़ाई, सीसीटीवी लगाए –  हाल के दिनों में सेना पर आतंकी हमलों के मद्देनजर पूरी घाटी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। श्रीनगर में सीसीटीवी के साथ-साथ सुरक्षा के नए कदम उठाए गए हैं। सेना किसी भी तरह के आतंकी हमले नहीं होने देना चाहती…

bhaskar