कन्नौज: महिला के परिजनों ने लगाया ऑक्सीजन सप्लाई की कमी से मौत का आरोप

कन्नौज
कन्नौज मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों ने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने का आरोप लगाया, जिसका हॉस्पिटल प्रशासन ने खंडन किया है।

कन्नौज के एक युवक ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मां की मौत यहां पर ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं होने की वजह से हुई। वहीं चीफ मेडिकल सुपरिटेन्डेंट दिलीप सिंह ने युवक के आरोप को खारिज कर दिया।

उन्होंने आरोप को खारिज करते हुए कहा, ’80 साल की महिला को काफी गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत नहीं थी। हमारे हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई में कोई कमी नहीं थी।’

गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में गोरखपुर के बाबा राघव मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सिजन की कमी की वजह से बड़ी संख्या में बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। मामले के एक आरोपी और मेडिकल कॉलेज में ऑक्सिजन की सप्लाई के जिम्मेदार कारोबारी मनीष भंडारी को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिल चुकी है। वहीं आरोपी डॉक्टर कफील जेल में बंद हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर