एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस पांच प्रतिशत प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध

नयी दिल्ली, तीन अक्तूबर भाषा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर आज बंबई शेयर बाजार में करीब पांच प्रतिशत प्रीमियम के साथ 733.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। जीवन बीमा क्षेत्र की इस कंपनी का आईपीओ 700 रुपये प्रति शेयर पर जारी हुआ था।

सूचीबद्धता के समय इसका शेयर 733.30 रुपये पर बोला गया और जल्द ही यह 738 रुपये की ंचाईको छू गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी इसी तरह की घटबढ देखी गई। एनएसई में भी शेयर सूचीबद्धता के बाद 735 रुपये पर खुला जो कि इसके इश्यू मूल्य से पांच प्रतिशत ंचा रहा। हालांकि, दोपहर तक मुनाफा वसूली से भाव 725 रुपये तक नीचे आ गया।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम आईपीओ 20 सितंबर को खुलकर 22 सितंबर को बंद हुआ था। कंपनी के 8,400 करोड़ रुपये के आईपीओ को साढे़ तीन गुणा अभिदान मिला था। इश्यू के लिये 685 से 700 रुपये का मूल्य दायरा तय किया गया था।

एसबीआई लाइफ, भारतीय स्टेट बैंक और फ्रांस की बीएनपी पारिबा कार्डिफ के बीच की संयुक्त उद्यम कंपनी है।

भाषा

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times