अमेरिका में करप्शन के खिलाफ प्रदर्शन, कई सेलेब्रिटी 400 से ज्यादा अरेस्ट

वॉशिंगटन. अमेरिका में पॉलिटिक्स में करप्शन खत्म करने और इंडपेंडेंट इलेक्शन कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे चार सौ से अधिक प्रोटेस्टर्स को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। डेमोक्रेसी स्प्रिंग नाम की ऑर्गेनाइजेशन ने ये रैली बुलाई थी। पीसफुली प्रोटेस्ट करने के बावजूद पुलिस ने इसे गैरकानूनी बताकर सैकड़ों को अरेस्ट कर लिया। इनमें एक्टर मार्क रफेलो और एजुकेशनिस्ट नोम चोमस्की समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल थीं। क्या कहा ऑर्गेनाइजेशन ने…   – ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, "ये प्रोटेस्ट पॉलिटिक्स से करप्शन खत्म करने के लिए फौरन कदम उठाने और इंडपेंडेंट इलेक्शन कराने की मांग को लेकर था।"  – "हमारा भरोसा है कि यह लोगों का सदन है। संसद को लोगों के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए। हमें मतदान का अधिकार सुरक्षित करने की जरुरत है।" – "देश के नागरिक भ्रष्टाचार से तंग आ गए हैं, यह प्रदर्शन आगे और भी बड़ा होगा।" – प्रोटेस्टर्स ने कार्पोरेट दलालों के पुतले फूंके और संसद की सीढ़ियों पर बैठ गए। – उन्होंने साफ किया कि वे डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन…

bhaskar