उदय कोटक ने कोटक महिंद्रा बैंक के 1.80 करोड़ शेयर 1,687 करोड़ में बेचे

जोएल रेबेलो, मुंबई
कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने ओपन मार्केट के जरिए 1.80 करोड़ शेयर बेचे हैं, जिससे बैंक में उनकी हिस्सेदारी घटकर 30 पर्सेंट से कम रह जाएगी। उन्होंने प्रमोटर होल्डिंग को लेकर रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस पूरी करने के लिए यह कदम उठाया है।

कोटक ने 937.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यह सौदा किया, जिससे उन्हें 1,687 करोड़ रुपये मिले। इस डील के बाद बैंक में उनकी हिस्सेदारी घटकर 29.79 पर्सेंट रह गई है, जो पिछले शुक्रवार तक 30.74 पर्सेंट थी। यह ट्रेड सोमवार की सुबह हुआ। शुक्रवार को बैंक के शेयर 937.40 रुपये पर बंद हुए थे। इस डील से वाकिफ एक सूत्र ने बताया, ‘कई डोमेस्टिक और विदेशी निवेशकों को ये शेयर बेचे गए।’

किन लोगों ने ये शेयर खरीदे हैं, उनके नाम पता नहीं चले हैं। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक के प्रवक्ता ने इस पर कॉमेंट करने से मना कर दिया। बैंक के शेयर सोमवार को 0.42 पर्सेंट चढ़कर 941 रुपये पर बंद हुए। इंट्राडे में ये 953 रुपये तक गए थे। इस साल उदय कोटक ने दूसरी बार अपने शेयर बेचे हैं। 8 मार्च को उन्होंने 2.76 करोड़ शेयर बेचे थे। दो अलग-अलग ब्लॉक डील में ये शेयर बेचे गए थे। उस वक्त 817 रुपये प्रति शेयर के भाव पर डील हुई थी।

वहीं, इस महीने की शुरुआत में कोटक महिंद्रा बैंक ने 5,803.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके लिए इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स को 6.2 करोड़ शेयर्स क्वॉलिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के जरिए बेचे गए थे। इस डील से उदय कोटक की बैंक में हिस्सेदारी 32.08 पर्सेंट से घटकर 30.74 पर्सेंट रह गई थी। स्टॉक मार्केट के डेटा से पता चलता है कि कोटक धीरे-धीरे बैंक में अपनी निजी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। दिसंबर 2016 में उनका स्टेक 33.61 पर्सेंट था, जो मार्च 2017 तक घटकर 32.08 पर्सेंट हो गया था।

रिजर्व बैंक के निर्देश को देखते हुए उदय कोटक बैंक में अपनी निजी हिस्सेदारी कम कर रहे हैं। 1 फरवरी को आरबीआई ने बैंक में प्रमोटर होल्डिंग को जून 2017 तक घटाकर 30 पर्सेंट और दिसंबर 2018 तक 20 पर्सेंट करने को कहा था। बैंक को भी मार्च 2020 तक प्रमोटर होल्डिंग को घटाकर 15 पर्सेंट करना होगा। 2014 में जारी नए बैंक लाइसेंस की गाइडलाइंस के मुताबिक ऐसा करना जरूरी है। उदय कोटक एंड फैमिली के पास दिसंबर 2016 तक इसके 33.61 पर्सेंट शेयर थे, जिसमें से 33.30 पर्सेंट उदय कोटक के नाम पर थे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business