इंडिया ओपन टेटे: सेमीफाइनल में पहुंचे शरत कमल

नई दिल्ली
भारत की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए टेबल टेनिस खिलाड़ी अंचत शरत कमल ने शनिवार को त्यागराज स्टेडियम में खेले जा रहे आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंचत ने इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को क्वॉर्टर फाइनल में 4-3 (11-4, 10-12, 9-11, 11-6, 11-9, 9-11, 13-11) से मात देकर सेमीफाइनल में कदम रखा।

इस टूर्नमेंट के पुरुष वर्ग में अंचत के अलावा, जर्मनी के दिमित्रिज ओवचारोव, जापान के कोकी निवा और उनके हमवतन तोमोकाजु हारिमोटो ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। दिमित्रिज ने जहां जापान के युया ओशिमा को क्वॉर्टर फाइनल में 4-3 (7-11, 11-8, 11-6, 11-8, 4-11, 6-11, 12-10) से, कोकी ने हॉन्ग कॉन्ग के तियानयी जियांग को 4-1 (11-9, 10-12, 11-1, 11-8, 11-8) से और तोमोकाजु ने ऑस्ट्रिया के रॉबर्ट गार्डोस को 4-2 (4-11, 11-7, 11-8, 8-11, 12-10, 11-6) से मात दी।

इसके अलावा महिला वर्ग में क्वार्टर फाइनल में एक और हांग कांग की विंग नाम ने हंगरी की जॉर्जिना पोटा को 4-1 (11-9, 11-6, 12-10, 8-11, 11-3) से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वहीं जापान की साकुरा मोरी ने हांग कांग की जे विंग माक को 4-1 (11-6, 13-11, 10-12, 11-6, 11-7) से मात देकर जीत हासिल कर सेमीफाइनल में कदम रखा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News