आसमान से कैद हुईं धरती की बेस्ट PHOTOS, शायद नहीं देखी होंगी आपने

इंटरनेशनल डेस्क. फोटोग्राफी का मकसद वो दिखाना होता है, जिसे हम अपनी आंखों से नहीं देख सकते। ड्रोन फोटोग्राफी इस कोशिश में कामयाब हुई। ड्रोन फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट में पहुंची इन फोटोज ने लोगों को दुनिया को देखने का नया नजरिया दिया है। इन फोटोज ने दुनिया को उस जगह से दिखाया, जहां से उसे हम इतनी आसानी से नहीं दे सकते। इस साल ड्रोनेस्टाग्राम और स्काईपिक्सल कॉम्पीटिशन में हजारों फोटोज पहुंची, जिसमें हम यहां कुछ चुनिंदा फोटोज दिखा रहे हैं। इसमें इटली से लेकर फ्रांस, चीन रूस और कोलंबिया तक दुनिया के हर हिस्से की फोटोज हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज…  

bhaskar