‘आप’ की सोशल मीडिया मुहिम के ताकत बने दो ‘बाहरी’ युवा

नई दिल्‍ली
आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा दिल्ली को ‘बदलने’ से जुड़ी खबरों को लेकर हर सुबह सोशल मीडिया में पुरजोर ढंग से प्रचार अभियान चलाए जाने के पीछे जिन दो युवा आईटी पेशेवरों का दिमाग है, उनका ताल्‍लुक पार्टी की आधिकारिक सोशल मीडिया टीम से नहीं है। ये दोनों युवा ‘बाहरी’ हैं।

निशांत बेरिया (28) और जितेंद्र सिंह (23) के फॉलोअर्स में आप के मंत्री, विधायक, पत्रकार और दिल्ली सरकार के मीडिया सलाहकार तक शामिल हैं। हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में काम करने वाले बेरिया ने कहा, ‘हमें अभी तक अरविंद केजरीवाल ने फॉलो नहीं किया है।’ दिल्ली के एक बीपीओ में सेवा दे रहे जितेंद्र का कहना है, ‘मैं आशा करता हूं कि केजरीवाल हमें फॉलो करें। हालांकि वह हमारे पोस्ट को रीट्वीट करते हैं।’

आम आदमी पार्टी के बारे में सकारात्मक बातों का प्रचार-प्रसार करने की कोशिश कर रहे इन दोनों नौजवानों का दावा है कि इस पार्टी को अपने ‘नए दृष्टिकोण’ का पूरा श्रेय नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली के पश्चिम बिहार में रहने वाले जितेंद्र कहते हैं, ‘मैंने आप सरकार के किसी मंत्री से मुलाकात नहीं की है और मेरे पास अंदर की कोई सूचना नहीं होती है। आप यह कह सकते हैं कि मैं इंटरनेट के माध्यम से सूचना एकत्र करता हूं और उनको कैपसूल के तौर पर सबके सामने रखता हूं।’

ट्विटर पर ‘आप का मेहता’ नामक अकाउंट बेरिया का है जिसे 18,500 से अधिक लोग फॉलो करते हैं, जबकि जितेंद्र के फॉलोअर्स की संख्या 8,500 से अधिक है। दोनों ने मिलकर अब तक 80,000 से अधिक ट्वीट किए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi