आईएस की सबसे कम उम्र की महिला आतंकी दोषी करार

लंदन
ब्रिटेन में अदालत ने 18 वर्ष की एक लड़की को आतंकी हमले की योजना बनाने के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया। इसके साथ ही वह इस्लामिक स्टेट की सबसे कम उम्र की दोषी ब्रिटिश आतंकी बन गई। उसे ब्रिटिश म्यूजियम पर हमले की योजना बनाने के मामले में दोषी ठहराया गया।

सफा बाउलर पर आरोप था कि वह आईएस में शामिल होने के लिए सीरिया जाने की योजना बना रही थी और आईएस के आतंकी एवं अपने प्रेमी के मारे जाने के बाद वह लंदन में आतंकी हमला करने की तैयारी कर रही थी।

ओल्ड बैली स्थित एक जूरी ने उसे आतंकवाद के दो आरोपों में दोषी ठहराया। रिपोर्ट में कहा गया कि उसे छह सप्ताह के भीतर सजा सुनाई जाएगी। वर्ष 2015 में बाउलर पैरिस में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकियों के ऑनलाइन संपर्क में आकर कट्टरपंथ की शिकार हो गई थी। उस समय वह 16 साल की थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें