WWE में एंट्री करने वाली पहली इंडियन वुमन रेसलर कविता ने खली को दिया सक्सेस का श्रेय

नई दिल्ली
वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटनमेंट (WWE) के साथ करार करने पहली इंडियन वुमन रेसलर कविता देवी का मानना है कि महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं यह मुकाम पा सकी, क्योंकि मेरी फैमिली का सपोर्ट मुझे मिला। और मैं कहना चाहती हूं कि महिलाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

पूर्व पावर लिफ्टर ने साथ ही अपनी सफलता का श्रेय WWE के पूर्व चैम्पियन और भारतीय रेसलर दलीप सिंह राणा (द ग्रेट खली) को दिया। उन्होंने कहा मैं अपनी सफलता का पूरा श्रेय खली सर को देती हूं। दूसरी ओर खली ने कविता के बारे में कहा कि जब मैंने उन्हें ट्रेनिंग देनी शुरू की तभी मुझे विश्वास हो गया था कि वह WWE में जरूर जाएंगी।

WWE की माई यंग क्लासिक टूर्नमेंट का हिस्सा रहीं कविता देवी पहली भारतीय महिला हैं जिन्हें WWE की कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिला है। इसकी घोषणा WWE चैम्पियन जिंदर महाल ने दिल्ली के दौरे पर की। कविता एक प्रतिष्ठित पावर-लिफ्टर रही हैं और उन्होंने 2016 साउथ एशियन गेम्स में देश के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया था। माई यंग क्लासिक में हिस्सा लेकर कविता WWE रिंग में मुकाबला करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।

हाई स्कूल में कबड्डी में रुचि लेने वाली कविता ने WWE वर्ल्ड के हेवीवेट चैम्पियन द ग्रेट खली से प्रशिक्षण लिया है। उनकी ट्रेनिंग अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित WWE परफॉर्मेंस सेंटर में जनवरी से शुरू होगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News