WC में धोनी ने तोड़ा क्लाइव लॉयड का रेकॉर्ड

ऑकलैंड (न्यू जीलैंड)
विश्व कप 2015 में भारत का विजय अभियान जारी है। जिम्बाब्वे को छह विकेट से मात देने के साथ ही भारत ने इस विश्व कप में लगातार छठी जीत दर्ज की है। इसके साथ ही विश्व कप में कुल मिलाकर धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम नें दस मैच जीतकर क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ दिया है। महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान विश्व कप में लगातार मैच जीतने के रेकॉर्ड में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विश्व कप में लगातार जीत हासिल करने का रेकॉर्ड रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के नाम है। 2003 और 2007 के विश्व कप में कंगारू टीम ने लगातार 24 जीत मैच जीते थे।

पढें : विकेटों के पीछे से धोनी के मजेदार कॉमेंट्स

इसके साथ ही विश्व कप में लगातार जीत दर्ज करने का रेकॉर्ड क्लाइव लॉयड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज टीम के नाम पर था। क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 विश्व कप में लगातार 9 मैच जीते थे। भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को हराते हुए, विश्व कप में लगातार 10वीं जीत दर्ज की है।
पढ़ें : पढ़ें : धोनी-रैना चमके, भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर लगातार छठा मैच जीता

पिछले सप्ताह आयरलैंड के खिलाफ मिली आठ विकेट की जीत विश्व कप में भारत की लगातार नौंवी जीत थी। विश्व कप में भारत की जीत का यह सिलसिला पिछले विश्व कप में वेस्ट इंडीज को हराने के साथ शुरू हुआ था।

इस जीत के साथ धोनी विश्व कप में सबसे कामयाब भारतीय कप्तान भी बन गए हैं। यह विश्व कप में धोनी की 13वीं जीत थी। उन्होंने 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव के रेकॉर्ड को तोड़ा था। कपिल की अगुवाई में टीम ने 11 मैच जीते थे। इसके अलावा मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 10 और सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने 9 मुकाबले जीते थे।

6 मार्च को वाका में वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत के साथ ही धोनी विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए थे। धोनी ने सौरव गांगुली के 110 मुकाबलों में 58 जीत का रेकॉर्ड तोड़ा था।

हालांकि, धोनी रेकॉर्ड को ज्यादा अहमियत नहीं देते। उन्होंने कहा कि रेकॉर्ड और माइलस्टोन से ज्यादा जरूरी चीज देश के लिए जीत हासिल करना है। इस बीच क्या रेकॉर्ड बन जाते हैं वे ज्यादा मायने नहीं रखते।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,