Video@Friday Release: 8 करोड़ में बनी हार्ड हीटिंग और बोल्ड \’हंटर\’

मुंबई. इस सप्ताह 'हंटर' और 'दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड' का प्रदर्शन हो रहा है। नए कलाकारों को लेकर 'हंटर' का निर्माण 4 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म का विषय बहुत हार्ड हीटिंग और बोल्ड है और उसको देखते हुए सीमित बजट इस फिल्म की बहुत बड़ी ताकत है।   फिल्म के प्रिंट व प्रचार का खर्च मिलाकर कुल लागत 8 करोड़ रूपए है। आज भारत के महानगरों के अतिरिक्त टियर 2 व टियर 3 के शहरों में भी मल्टीप्लेक्स खुल चुके हैं।   महानगर हो या छोटा शहर युवा वर्ग की सोच और फैशन एक समान हो चुकी है। इसलिए ऐसी उम्मीद है कि 'हंटर' उसकी टारगेट ऑडियंस को पसंद आएगी और मुनाफे की फिल्म सिद्ध होगी।   'दिल्लीवाली ज़ालिम गर्लफ्रेंड' का निर्माण 7 करोड़ रुपए में हुआ है और पूरी दुनिया में प्रिंट-प्रचार का खर्च सहित इसकी कुल लागत 12 करोड़ रुपए है। 'हंटर' की तरह यह भी युवा वर्ग पर केंद्रित फिल्म है और हनी सिंह का गीत-संगीत इसका प्रमुख आकर्षण है।   दोनों ही फिल्मों का टारगेट ऑडियंस एक है। इसके अलावा इस सप्ताह में वर्ल्ड कप का मैच होने से फिल्म के व्यवसाय पर असर पड़ना तय…

bhaskar