VIDEO: दुनिया का सबसे छोटा डीजे, इसकी धुन पर झूम रहा साउथ अफ्रीका

डेस्क. टैलेंट की उम्र नहीं होती, इसे साबित कर रहा है 2 साल का बच्चा, जिसकी धुन पर पूरा साउथ अफ्रीका झूम रहा है। जिस उम्र में बच्चे शरारत करना सीखते हैं, यह बच्चा साउंड सिस्टम से खेल रहा है। एजे नाम का यह बच्चा दुनिया का सबसे छोटा डिस्क जॉकी यानी डीजे है।     डीजे एजे, जिसका असली नाम Oratilwe Hlongwane है, अभी से अपने पिता के लैपटॉप पर म्यूजिक ट्रैक सिलेक्ट कर प्ले करने लगा है। साउंड ट्रैक से खेलने वाला एजे जब भी परफॉर्म करता है तो इसका वीडियो बनाने के लिए लोगों में होड़ मच जाती है। एजे के वीडियो पूरे साउथ अफ्रीका में काफी वायरल हो चुके हैं।   पूरा क्रेडिट पिता को- एजे की मां रिफेलियो मारुमो उसके टैलेंट का पूरा क्रेडिट उसके पिता को देती हैं। उनका कहना है, ‘यह सब एजे के पिता की वजह से हुआ है क्योंकि वो एजे के पैदा होने से पहले ही उसके लिए एक आई पैड ले आए थे। वो उस पर एजुकेशनल एप और दूसरी ऐप डाउनलोड करके ऐजे को पढ़ाने में मदद करना चाहते थे। वह भी डीजे हैं तो उन्होंने आईपैड पर एक म्यूजिक ऐप डाउनलोड किया। एजे ने इसी से यह सब सीखा है।’   आगे की स्लाइड्स में- एजे के…

bhaskar