US स्टेट विजिट पर मोदी, 7 साल पहले मनमोहन बने थे प्रेसिडेंट ओबामा के पहले गेस्ट

वॉशिंगटन। नरेन्द्र मोदी मंगलवार देर रात अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी पहुंचे। वे अपने दो दिन के यूएस दौरे पर हैं। ये उनका चौथा अमेरिका दौरा है। इससे पहले मोदी सितंबर 2014, सितंबर 2015 और मार्च 2016 में अमेरिका जा चुके हैं। पहली बार वो अमेरिका की स्टेट विजिट पर हैं।  स्पेस शटल कोलंबिया मेमोरियल में दी श्रद्धांजलि…    – वॉशिंगटन डीसी पहुंचने के बाद मोदी ने अर्लिंगटन नेशनल सिमेट्री में शहीद सोल्जर्स और स्पेस शटल कोलंबिया मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी।  – इस दौरान उनके साथ एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम और कल्पना चावला की फैमिली भी मौजूद थीं।  – यहां से मोदी ब्लेयर हाउस जाएंगे। यहीं उनके रहने का इंतजाम किया गया है।   डेविड कैमरन, फांस्वा ओलांद और शी जिंगपिंग की कैटेगिरी में आ जाएंगे मोदी….   – नरेंद्र मोदी इस स्टेट विजिट के साथ डेविड कैमरन, फांस्वा ओलांद और शी जिंगपिंग जैसे उन नेताओं की कैटेगिरी में आ जाएंगे जो ओबामा के मेहमान बने हैं।  – मोदी से पहले शी जिंगपिंग सितंबर 2015 में यूएस स्टेट विजिट पर गए थे।  – फरवरी 2014 में फ्रांस के प्रेसिडेंट…

bhaskar