US में मोदी के गिड़गिड़ाने से कुछ नहीं होगा: केजरी

दिल्ली

अपने अमेरिकी दौरे पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल के सीईओ से चर्चा करके उन्हें निवेश के लिए आकर्षित करने का प्रयास कर रहे पीएम मोदी पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हमला बोला है। केजरीवाल ने पीएम मोदी की नीति को ही गलत करार दिया।

एक सार्वजनिक बयान देते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘भारत के लोग दुनिया में सबसे बुद्धिमान हैं। अगर हम अपने देश की प्रतिभाओं को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराते हैं तो दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियां हमारे यहां निवेश करने के लिए गिड़गिड़ाएंगी।’

मोदी के नीति को गिड़गिड़ाने वाली बताते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘निवेश के लिए दूसरे देशों के सामने गिड़गिड़ाने से कुछ नहीं होगा। हमें पहले अपने देश को और देश के लोगों को तैयार करना होगा। पहले मेक इंडिया करें, तभी मेक इन इंडिया संभव है। तभी पूरी दुनिया भी मेक इन इंडिया के लिए बेताब होगी।’

केजरीवाल के इस बयान की आलोचना करते हुए बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘जो डेंगू का उपचार नहीं कर पा रहा है और दिल्लीवालों को पानी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं, उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। मेक इन इंडिया ऐसी पॉलिसी है, जिसके जरिए देश में निवेश बढ़ाया जा सकता है और देश का विकास किया जा सकता है। इस नीति से लोगों को काम मिलेगा। जो मेक दिल्ली नहीं कर पा रहे हैं, वह मेक इंडिया की बात कैसे कर रहे हैं।’

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी केजरीवाल के इस बयान की आलोचना की और कहा कि केजरीवार को दिल्ली में जनता की और डेंगू की वजह से हो रही मौतों की चिंता करनी चाहिए। वह मोदीजी की चिंता न करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times