US में टॉरनेडो ने इस तरह मचाई तबाही, बाढ़ के बाद 6 लाख घर अंधेरे में

ओक्लाहोमा. यूएस के ओक्लाहोमा स्टेट में बुधवार रात टॉरनेडो की वजह से 9 लोग जख्मी हो गए। नॉर्दन रीजन में कई मकान तबाह हो गए। दूसरी ओर, अरकंसास बाढ़ की चपेट में है। साउथ और मिडवेस्ट रीजन में हालात काफी खराब बताए जा रहे हैं। नेशनल स्टॉर्म प्रिडिक्शन सेंटर की मानें, तो बुधवार रात ओक्लाहोमा, टेक्सास, लूसियाना और अरकंसास हाई रिस्क पर थे। इन इलाकों में करीब 90 लाख लोग रहते हैं। छह हजार घरों में बिजली नहीं…     – ओक्लाहोमा की पब्लिक सर्विस कंपनी के मुताबिक, टॉरनेडो और बाढ़ के बाद छह हजार घर अंधेरे में हैं।  – नेशनल वेदर सर्विस के मुताबिक, "टॉरनेडो से नॉर्दन ट्यूल्सा सिटी और ओवासो एरिया को काफी नुकसान पहुंचा है।" – ट्यूल्सा फायर डिपार्टमेंट के स्पोक्सपर्सन स्टैन मे ने कहा, "करीब एक स्क्वेयर मील में फैले रिहायशी इलाके में कई मकान टूट गए हैं।" – फिलहाल, लोकल पुलिस और फायर फाइटर्स ट्यूल्सा शहर की सड़कों पर गिरे पेड़ और मलबे को हटा रहे हैं।  – फोरकास्टर्स ने ओक्लाहोमा, टेक्सास, लुसियाना और अरकंसास में थंडरस्टॉर्म्स के अलावा 2-4 इंच बारिश की आशंका जताई…

bhaskar