US ने उठाया अपने पावरफुल B-21 बॉम्बर से पर्दा, जानें उसकी हवाई ताकत

इंटरनेशनल डेस्क. यूएस एयरफोर्स ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन 'बी-21 स्टील्थ' बॉम्बर की पहली फोटो जारी कर दी है। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये दुनिया में कहीं भी हवाई हमले कर सकता है। यह कोल्ड वॉर के दौरान बनाए गए बी-52 बॉम्बर की जगह लेगा। किसी भी रडार की पकड़ से बाहर रहेगा बी-21…   – इसे बनाने में 100 बिलियन डॉलर (छह लाख 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा) का खर्च आएगा।  – कहा जा रहा है कि यूएस एयरफोर्स में 21वीं सदी का यह पहला बॉम्बर होगा। – एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह वॉर प्लेन हाईटेक कम्युनिकेशन्स सिस्टम से लैस होगा।  – यूएस एयरफोर्स में इसे 2020 तक शामिल किए जाने का प्लान है।   (इस मौके पर आइए जानते हैं यूएस एयरफोर्स के बेड़े में शामिल कुछ वॉर प्लेन्स और एयरक्राफ्ट के बारे में।)   आगे की स्लाइड्स में देखें INFOGRAPHICS…

bhaskar