UN में पहली बार: हेडक्वार्टर बिल्डिंग पर की गई रोशनी, दीवार पर लिखा- हैप्पी दिवाली

न्यूयॉर्क.  यूएन में पहली बार दिवाली सेलिब्रेशन हुआ। न्यूयॉर्क स्थित हेडक्वार्टर को नीली रोशनी से सजाया गया और बिल्डिंग पर हैप्पी दिवाली लिखा गया। इस बात की जानकारी यूएन में भारत के रिप्रेजेंटेटिव सैयद अकबरुद्दीन ने दी है। अकबरुद्दीन ने थैंक्स कहा…   – ट्विटर पर अकबरुद्दीन ने लिखा, 'हैप्पी दिवाली! यूएन पहली बार दिवाली सेलिब्रेट कर रहा है। यूएनपीजीए, इस इनीशिएटिव के लिए शुक्रिया।' – दिवाली के मौके पर यूएन हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को नीली रोशनी से सजाया गया है और हैप्पी दिवाली लिखा गया है। – बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का ओपेरा हाउस को भी दिवाली के चलते गोल्डन लाइट से सजाया गया है।   टाइम्स स्क्वेयर पर भी मनाया गया था सेलिब्रेशन – 16 अक्टूबर को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर भी 'दिवाली एट टाइम्स स्क्वेयर 2016' नाम से प्रोग्राम ऑर्गनाइज हुआ। – प्रोग्राम में डांस, म्यूजिक, फूड और सेलिब्रिटीज के परफॉर्मेंस हुए। यंग आर्टिस्ट्स और दिव्यांग बच्चों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। – प्रोग्राम में यूएन में भारत के रिप्रेजेंटेटिव सैयद…

bhaskar