Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में सड़क दुर्घटना में वीसीके के तीन कार्यकर्ताओं की मौत, 14 घायल
|Tamil Nadu Accident तमिलनाडु में सलेम-वृद्धाचलम राजमार्ग पर नाराइयुर में शनिवार को एक वैन और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दौरान हादसे में विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) के तीन कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान एन. उथिराकुमार 29 वी. युवराज 17 और ए. अंबू सेलवन के रूप में की गई।