सभी प्रॉजेक्ट्स की निगरानी करेगी दिल्ली सरकार

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार ने अपने सभी डिपार्टमेंट, निकायों और स्वायत्त संस्थाओं से उन सभी प्रॉजेक्ट्स और स्कीम की जानकारी मांगी है, जिन पर मौजूदा वित्त वर्ष में काम किया जाना है। सरकार इन सभी प्रॉजेक्ट्स की प्रोग्रेस की निगरानी करेगी और सुनिश्चित करेगी कि तय समय-सीमा में प्रॉजेक्ट पूरे हों।

दिल्ली सरकार के प्लानिंग डिपार्टमेंट ने अपने सभी प्रिंसिपल सेक्रटरी, अलग- अलग डिपार्टमेंट के सेक्रटरी, तीनों एमसीडी के कमिश्नर और सभी स्वायत्त संस्थाओं के प्रमुख को इसके बारे में जरूरी दिशा- निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी का कहना है कि सभी प्रॉजेक्ट्स की जरूरी सूचना आने के बाद प्लानिंग डिपार्टमेंट डिटेल प्रेजेंटेशन तैयार करेगा। अगर डिटेल डॉक्युमेंट मौजूद होगा तो स्कीमों, प्रॉजेक्ट्स को निश्चित समय में पूरा किया जा सकेगा। प्लानिंग डिपार्टमेंट ने स्कीम और परियोजना का नाम, उनके उद्देश्य के साथ कई चीजों की जानकारियां मांगी हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi